गोवा में सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव का आयोजन>

गोवा में 16 दिसंबर से 23 दिसम्बर 2016 तक सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. यह महोत्सव संगीत, नृत्य,शिल्प, थियेटर और कला पर केंद्रित होगा. यह महोत्सव भारत में कला को विकसित करने के तौर-तरीके में बदलाव लाएगा. इस महोत्सव का उद्देश्य उभरते कला समुदायों को प्रोत्साहित करना, संरक्षण की संस्कृति को बढ़ावा देना और कला के लिए मूल्य का सृजन करना है. यह महोत्सव देश में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा, जिसमें कला की विविधता का समारोह मनाया जाएगा.

Categories: